दिनांक 22-मई-2022 को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिला रोहतक के ग्राम डोभ में हुआ

दिनांक 22-मई-2022 को निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन जिला रोहतक के ग्राम डोभ में हुआ

निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ग्राम डोभ जिला रोहत्तक में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ! निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ समाज सेवी रविन्द्र बलहारा व BPHO जिला अध्यक्ष परवीन कुमार ने किया ! परवीन कुमार ने निपुन फाउंडेशन द्वारा आम जन के लिए लगाए जा रहे स्वास्थ्य जांच शिविर की सराहना की और कहा कि यह संस्थान निःशुल्क जरुरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं  लगातार उपलबध करवा कर बहुत ही पुण्य का कार्य कर रहा हैं ! निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सभी उम्र की महिलाओं, पुरूषों , बच्चों सहित 78 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गई ! निःशुल्क जाँच शिविर में कुमार सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, रोहत्तक से डॉ मीनाक्षी शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ सुरेंद्र सिंह त्वचा रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ  डॉ जितेंन्दर का अतुलनीय सहयोग रहा ! निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुँचने वाले ग्रामीणों का ट्रस्ट के चैयरमेन जितेंन्दर कक्कड़ ,वॉइस चैयरमेन कपिल जैन और कोषाध्यक्ष जितेंदर दक्ष ने धन्यवाद किया जिन्होंने अनुशासन में रहकर हमे  उनकी सेवा करने का अवसर दिया ! इस अवसर पर संदीप कुमार ,केशु प्रधान और बसंत कुमार डोभ व समस्त ग्रामीणों का  अतुलनीय सहयोग रहा हैं !

Share :

Add New Comment

 Your Comment has been sent successfully. Thank you!   Refresh
Error: Please try again