दिनांक 11-दिसंबर-2022 : रोहतक के ग्राम खेड़ी साध वार्ड नंबर 10 में निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थय जाँच एवं दवाई वितरण कैंप लगाया गया I

  • दिनांक 11-दिसंबर-2022 : रोहतक के ग्राम खेड़ी साध वार्ड नंबर 10 में निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थय जाँच एवं दवाई वितरण कैंप लगाया गया I
  • WhatsApp Image 2022-12-15 at 11.28.16
  • WhatsApp Image 2022-12-12 at 09.08.25

रोहतक के ग्राम खेड़ी साध वार्ड नंबर 10 में निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निशुल्क स्वास्थय जाँच एवं दवाई वितरण कैंप लगाया गया I  

स्वाथ्य जाँच शिविर का शुभारंभ रोहतक के सुप्रसिद्ध उधोगपति श्री राजेश जैन की पुत्रवधु श्रीमती समर्धि जैन  ने किया  I 

स्वास्थ्य जाँच शिविर में गांव के बच्चो, महिलाओ, जवानो और बुर्जुर्गो ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करवाई I  

स्वास्थ्य जाँच शिविर में 235 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जाँच की गई और उनको निःशुलक दवाइयाँ भी प्रदान की गई I 

रोहतक के सुप्रशिद्ध नेत्र हॉस्पिटल बजाज ऑय हॉस्पिटल की नेत्र विशषज्ञ डॉ अंजू बजाज व् उनकी टीम के द्वारा जाँच शिविर में आये ग्रामीणों की आँखों की आधुनिक मशीनों के द्वारा जाँच की गई और आँखो से सम्बंधित दवाई मुफ्त उपलब्ध करवाई गई I 

जाँच में जोड़ो का दर्द, समान्य जाँच, उच्च व् निम्न रक्त चाप  और मधुमेह आदि रोगो की कुमार सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल रोहतक के डॉ सुरेंदर कुमार, डॉ मिनाक्षी शर्मा, डॉ जितेंदर के द्वारा गहनता से जाँच की गई और स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी दी गई I 

स्वस्थ्य जाँच शिविर के समापन अवसर पर रोहतक नगर निगम के मेयर श्री मनमोहन गोयल जी, समाज सेवी सुमिता भाटिया जांगड़ा पहुंचे जहां पर ग्रामीणों एवम निपुण फाउंडेशन के सदस्यो के द्वारा उनका स्वागत व् अभिनंदन किया गया I  

इस अवसर पर श्री मनमोहन जी ने निपुण फाउंडेशन द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य जाँच शिविर की सराहना एवम प्रसंशा की।
ग्रामीणों ने भी अनुसाशन में रहकर इस निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर लाभ उठाया।

निपुण फाउंडेशन के अधयक्ष जितेंदर कक्कड़, महासचिव अधिवक्ता कपिल जैन और कोषाध्यक्ष जितेंदर दक्ष ने सभी मुख्य अतिथियों और निशुल्क स्वास्थय जाँच एवं दवाई वितरण कैंप में आये सभी ग्रामीणों, समाज सेवी पुष्प गर्ग, एलपीएस बोसार्ड, सिंडोन प्ले स्कूल, बजाज ऑय हॉस्पिटल रोहतक एवम कुमार सुपर स्पेसिलिटी हॉस्पिटल  रोहतक का आभार व् धन्यवाद् किया 

इस अवसर पर नरेश कुमार , समाज सेवी विजय भरद्वाज , महताब सिंह , मामन सिंह आदि ग्रामीण उपस्थित रहे

Share :

Add New Comment

 Your Comment has been sent successfully. Thank you!   Refresh
Error: Please try again