स्व्तंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम छारा में कबीर युवा संगठन व निपुण फाउंडेशन चैरिटबल ट्रस्ट के द्वारा सँयुक्त रूप से प्रतिभा सम्मान व पुस्तक वितरण समारोह का आयोजन निःशुल्क शिक्षा व संस्कार केंद्र पर किया गया !
मुख्यातिथि के रूप में अधिवक्ता नवीन दुबलधन, अधिवक्ता नरेंद्र नांदल , अधिवक्ता कपिल जैन और जितेंदर दक्ष फाउंडर ट्रस्टी निपुण फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट रहे !
निःशुल्क शिक्षा व संस्कार केंद्र ,छारा में पहुँचने पर कबीर युवा संगठन के अध्यक्ष राजकुमार के द्वारा सभी अतिथियों का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया ! कार्यक्रम में पहुँचे मुख्य अतिथियों के द्वारा दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया !
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के द्वारा राष्ट्रभक्ति की कविताएं व गीत प्रस्तुत किये गए !
निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर जितेंद्र दक्ष ने कबीर युवा संगठन के द्वारा बच्चों को निशुल्क ट्यूशन देने के कार्य की सराहना की और कहाँ की ये बच्चे देश का भविष्य हैं इनको उम्र के इस पड़ाव में अच्छे संस्कारों व मार्गदर्शन के साथ साथ पुस्तको व अन्य लेखन सामग्री की आवश्यकता हैं जिसके लिए निपुण फॉउंडेशन सदैव सहयोग को तैयार रहेगा ! इसके साथ ही अपना कीमती समय निकालकर प्रतिदिन दो घंटे इन बच्चों को पढ़ाने वाले अधयापक धर्मेन्द्र कुमार की भी सराहना की जो इन बच्चों में शिक्षा के साथ साथ अच्छे संस्कार देने का कार्य कर रहे हैं !
निपुण फॉउंडेशन चैरिटबल ट्रस्ट के द्वारा निःशुल्क टयूशन ले रहे बच्चों को पुस्तकें व लेखन सामग्री वितरित की गई !
कबीर युवा संगठन छारा व ग्राम छारा में ही संयुक्त रूप से जरूरतमंद छात्रों को निःशुल्क टयूशन देने का कार्य कर रहे हैं !
इस अवसर पर बच्चों के साथ उनके माता पिता और सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे !
Add New Comment