आजादी का अमृतमहोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम के सबसे कम आयु के अमर शहीद रामचंद्र विद्यार्थी जी के 80 वे बलिदान दिवस पर निपुण फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन गांव गढ़ी बोहर, रोहतक में किया गया।
रक्तदान शिविर के मुख्य अतिथि शहीद रामचंद्र विद्यार्थी जी के वंशज सुपोत्र श्री संजय रामचंद्र विद्यार्थी रहे I रक्तदान शिविर में पहुंचे सभी लोगो ने शहीद रामचंद्र विद्यार्थी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनकी पुण्यतिथि पर श्रदांजलि अर्पित की I
रक्तदान शिविर में नोबल ब्लड बैंक, रोहतक की टीम के सहयोग से 35 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। रक्तदान शिविर में महिलाओ ने भी रक्तदान कर साहस का परिचय देते हुए शहीद रामचंद्र विधार्थी को श्रदांजलि अर्पित की I सभी रक्तदाताओ को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया गया I
रक्तदान शिविर में रोहतक मेयर श्री मनमोहन गोयल, समाजसेवी श्री राजेश जैन मैनेजिंग डायरेक्टर एलपीएस बोस्सार्ड, पूर्व मेयर रेणु डाबला , संचित नांदल, सुमित सरपंच मकड़ौली , सतीश सरोहा बीपीएचओ राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री लोकि राम प्रजापति , रमेश टाक भिवानी, शिक्षाविद श्री कृष्ण शास्त्री, सचेत कुमार , अधिवक्ता नवीन दूबलधन, प्रधान दर्शन लाडवा , डा कमल किशोर, नरेश गोहाना, बलबीर नौच, कृष्ण पत्रकार, मंजीत लाहली , राजकुमार चमरिया, जयपाल गढ़ी, विनोद कुमार, अशोक जावलिया, जयसिंह वर्मा, अधिवक्ता शौकीन वर्मा अधिवक्ता सोमबीर तंवर, सोमबीर , विक्की प्रजापति एवम रामदिया रतेवाल, जॉनी भागलपुरी, पवन ठेकेदार, नवीन दुजाना , श्री नरेंदर कुमार, विक्रम बधानी आदि की मौजूदगी रही।
निपुण फाउंडेशन चेरिटेबल ट्रस्ट के फाउंडर जितेंद्र दक्ष व अधिवक्ता कपिल जैन ने सभी रक्तदाताओं व् शिविर में पहुंचे सभी लोगो का स्मृति चिन्ह देकर आभार प्रकट किया।
Add New Comment