दिनांक 1-दिसंबर-2024: निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पांचवे रक्तदान शिविर का आयोजन

  • दिनांक 1-दिसंबर-2024: निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पांचवे रक्तदान शिविर का आयोजन
  • WhatsApp Image 2024-12-02 at 4.39.30 PM
  • WhatsApp Image 2024-12-02 at 11.02.45 AM

ग्राम खेड़ी साध, रोहतक के सरकारी स्कूल के प्रांगण में निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पांचवे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 65 रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान किया गया !  रक्तदान शिविर में मुख्यातिथि के रूप में LPS बोस्सार्ड प्राइवेट लिमिटेड मैनेजिंग डायरेक्टर श्री राजेश जैन ने रक्तदान करने वाले युवाओ को प्रसस्ति पत्र और हेलमेट भेंट कर सम्मानित किया और निपुण फाउंडेशन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्य की सराहना की ! 
रक्दान शिविर में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री कृष्ण शास्त्री , संदीप प्रजापति , रेनू डाबला, संदीप सिंधु संस्थापक सिंडोन इंटरनेशनल स्कूल चुलियाना और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी रोहतक के सचिव श्याम सूंदर ने भी रक्तदाताओं की होंसला अफजाई की और रक्दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया !
संदीप प्रजापति ने युवाओं को बताया की प्रत्येक युवा को तीन महीने में एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए, उन्होंने बताया की रक्त देश की किसी भी फैक्ट्री या मशीन से नहीं बनता बल्कि यह मानव के शरीर में बनता हैं इस लिए जिस भी महिला व् पुरुष की आयु  अठारह वर्ष और वजन  45 किलोग्राम हो उसको रक्तदान जरूर करना चाहिए बशर्ते की वह स्वस्थ हो!  रक्तदान करने से हमारा शरीर ताजा अनुभव करता हैं और यह जरूरतमंद की जान बचने में भी सहयोग करता हैं !
निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक  सदस्य जितेंदर दक्ष, कपिल जैन   ने रक्दान शिविर में पहुंचने वाले सभी अतिथियों व् रक्दाताओं के आभार व्यक्त किया !  इस अवसर पर महताब सिंह, कप्तान सुनील कुमार, नरेश कुमार  रणसिंह सिंहमार्, जयपाल सिंह, ओमप्रकाश प्रजापति, कुकन सिंह , परवीन प्रजापति, अनिल कुमार, राजकुमार प्रजापति चमारिया , नवीन कुमार, प्रदीप,  मोहित आदि उपस्थित रहे 
 
Share :

Add New Comment

 Your Comment has been sent successfully. Thank you!   Refresh
Error: Please try again