23-मार्च-2025 रक्तदान शिविर लगाकर मनाया शहीदी दिवस

23-मार्च-2025 रक्तदान शिविर लगाकर मनाया शहीदी दिवस

ग्राम खेड़ी साध, रोहतक के गोवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर शहीद दिवस मनाया। यह कार्यक्रम सन फ्लैग ब्लड बैंक, जिला स्वास्थ्य विभाग रोहतक और सिंडोन ग्रेट माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल के सहयोग से किया गया। 

कार्यक्रम में 50 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव  को अपनी श्र्दांजलि अर्पित की! इस अवसर महिला जोनी दक्ष धर्म पत्नी जितेंद्र दक्ष ने सातवी बार रक्तदान किया।  

इस अवसर पर समाज सेवी संतु पहलवान ने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति को हर 3 महीने बाद रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान जीवन का बहुत बड़ा दान होता है जिससे हम किसी के जीवन को बचा सकते हैं। 

समाज सेविका और निफा प्रतिनिधि श्रीमती मिथलेश ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया और प्रशस्ति पत्र वितरित किये! 

निपुण फाऊंडेशन चरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य जितेंद्र दक्ष और कपिल जैन ने सभी रक्तदाताओं, मुख्य अतिथि और स्वास्थ्य विभाग टीम का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर मेहताब सिंह, अमित कुमार, परवीन सोलंकी, कुक्कन  खन्ना, प्रदीप गहलावत, नरेश खनग़वाल एवं समस्त खेड़ी साध ग्रामवासियों का अतुलनीय सहयोग रहा।

Share :

Add New Comment

 Your Comment has been sent successfully. Thank you!   Refresh
Error: Please try again