दिनांक 02-अक्टूबर-2022: बच्चों को लेखन सामग्री, नोट बुक, पेंसिल और मिठाई वितरित की गई !

  • दिनांक 02-अक्टूबर-2022: बच्चों को लेखन सामग्री,  नोट बुक, पेंसिल और मिठाई वितरित की गई !
  • news2

जिला झज्जर के ग्राम छारा में कबीर युवा संगठन व निपुण फॉउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट  द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा एवं संस्कार केंद्र में पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी व महात्मा गाँधी जी की जयंती के उपलक्ष में ग्राम के बच्चों को लेखन सामग्री,  नोट बुक, पेंसिल और मिठाई वितरित की गई !

इस अवसर पर  एवरी चाइल्ड इन स्कूल आई आई एम रोहतक़ से आये छात्रों द्वारा बच्चों को विभिन विषयो पर जानकारी दी गई 

आईआईएम छात्रा आयुषी कौंडल द्वारा बच्चों को "Good Touch Bad Touch" के संबध में विस्तृत जांनकारी दी गई, उन्हें उदहारण एवं एक नाटक के द्वारा गुड टच और बैड टच का अंतर समझाया और बताया गया की किसी भी अनजान व्यक्ति या महिला के द्वारा कोई असाधारण टच के बारे में अपने माता पिता और अध्यापको को सूचित करना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके

आईआईएम छात्रा कशिश जैन ने बच्चों को स्वास्थ्य, सफाई और अच्छे भोजन के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया की किस प्रकार से हम खाने में उचित मात्रा में पोषक तत्वों जैसे प्रोटीन, विटामिन, कारोबोहिड्रैट वाला भोजन लेकर अपने स्वाथ्य को ठीक रख सकते हैं प्रतिदिन दांतो की सफाई और नित्य खाना खाने से पहले हाथ धोने से भी हमारा स्वास्थ्य ठीक रहेगा और हम अनावश्यक बीमार होने से बचे रहेंगे 

आईआईएम छात्र के. सानमुगम ने ड्रग्स और नशे के दुष्प्रभाओं के बारे में जानकारी दी और बच्चों को अपने परिवार के सदस्यों को भी इसके दुष्प्रभाओं से बचने के उपाय बताये और कहा के अगर कोई परिवार का सदस्य ऐसा करता हैं तो उसको समझाए और उसकी कॉन्सलिंग करवाए और किसी भी नकारातमक और अन्य परिस्थिति में नशे का सेवन करने से बचे

आईआईएम छात्र अखिल सैनी और अंश राजपूत ने बच्चों को वर्तमान समय में साइबर क्राइम और उससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया की कोविड - 19 के बाद बच्चो के शैक्षणिक जीवन में बहुत बड़ा बदलाव आया हैं जिस प्रकार से लोकडाउन दौरान ऑनलाइन पढाई का दौर आरम्भ हुआ जिसके कारण बच्चो में फ़ोन का उपयोग करने की आदत अधिक हो गई जिससे साइबर के दुस्प्र्भाव बढ़ते जा रहे हैं जिससे बचने का एकमात्र उपाय फ़ोन का कम से कम उपयोग और सावधानी ही हैं  हमको केवल अपनी उपयोगिता वाली एप्लीकेशन ही अपने फोन में रखनी चाहिए  यूटूब, फेसबुक और व्हाट्सअप  पर आने वाली अनजान व् अनावश्यक फ्रेंड रिक्वेस्ट और सन्देश को इग्नोर कर देना चाहिए साइबर से बचने का एकमात्र उपाय केवल सावधानी ही हैं 

इस अवसर पर निपुण फाउंडेशन के ट्रस्टी जितेंदर दक्ष ने सभी बच्चों को पूर्व प्रधान मंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी और महात्मा गाँधी जी के दिखाए रास्ते पर चलने का आहवान किया गया !

 

निपुण फाउंडेशन के  ट्रस्टी  अधिवक्ता कपिल जैन और कॉर्डिनेटर धर्म सिंह द्वारा आईआईएम से आये सभी छात्रों का महात्मा गाँधी व् श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की तस्वीर भेंट कर धन्यवाद् व् अभिनंदन किया और भविष्य में भी शिक्षा एवं संस्कार केंद्र में पढ़ रहे बच्चो का मार्गदर्शन करते रहने की अपील की

इस अवसर पर निपुण फॉउंडेशन के ट्रस्टी अधिवक्ता कपिल जैन, जितेंद्र दक्ष, धर्म सिंह छारा कॉर्डिनेटर, आर्य प्रमोद छारा,  के. सानमुगन, अखिल सैनी, कशिश जैन, अंश राजपूत और आयुषी कौंडल आदि मौजूद रहे !

Share :

Add New Comment

 Your Comment has been sent successfully. Thank you!   Refresh
Error: Please try again