निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट और स्मृति फाउंडेशन के द्वारा वेस्ट परमानंद कॉलोनी मुखर्जी नगर नई दिल्ली में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया !
निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सुभारम्भ भावना चोपड़ा और विशाल चोपड़ा ने किया और स्मृति फाउंडेशन और निपुण फाउंडेशन के इस कार्य की सराहना की ! जिसमें 487 लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की गई और उन्हें अच्छे स्वास्थ्य के लिए परामर्श दिया गया !
स्वास्थ्य कैम्प में 487 लोगों के बीपी, शुगर, दांतों की जांच व आंखों की जांच की गई जिसके लिए फॉर्टिस हॉस्पिटल, क्लोव डेंटल, वैलनेस पैथकेयर और आई फ़ॉर साइट का अतुलनीय सहयोग रहा ! इस अवसर पर वैक्सीनेशन भी की गई ।
इस अवसर पर निपुण फाउंडेशन से अधिवक्ता कपिल जैन, जितेंन्दर दक्ष, जितेंन्दर कक्कड़ और स्मृति फाउंडेशन से मदन लाल चावला और परमानंद कॉलोनी वेस्ट सोसाइटी से नरेन्द्र तनेजा, नरेश मदन, रितं शामियार, सुरिंदर बत्रा, राहुल सहगल एवम डॉ दिलशाद, डॉ रिंकू, डॉ तरन्नुम, वार्ड नंबर 14N GTB नगर से प्रभारी विशाल चोपड़ा, भावना चोपड़ा आदि उपस्थित रहे !
Share :
Add New Comment