दिनांक 18-सितंबर-2022: Nipun Foundation द्वारा रोहतक के ग्राम खेड़ी साध वार्ड 10 में ग्रामवासियों की मदद से स्वछता अभियान चलाया गया !

दिनांक 18-सितंबर-2022: Nipun Foundation  द्वारा रोहतक के ग्राम खेड़ी साध वार्ड 10 में ग्रामवासियों की मदद से स्वछता अभियान चलाया गया !
आज Nipun Foundation द्वारा रोहतक के ग्राम खेड़ी साध वार्ड 10 में ग्रामवासियों की मदद से स्वछता अभियान चलाया गया !
 
इस अवसर पर कूड़ा ना फैलाने को लेकर फ्लेक्स लगाए गए और प्लास्टिक, पॉलिथीन व सूखा कचरा इक्क्ठा कर नगर निगम की गाढ़ी में डाला गया !
 
आस पास के लोगों व दुकानदारों को कूड़ा खुल्ले में ना डालने की अपील की गई !
 
इस अवसर पर संजय मालिक पर्यावरण प्रमुख रोहतक़, अनिल कुमार, अमित कुमार, सनी खन्ना, जितेंद्र दक्ष और अधिवक्ता कपिल जैन संस्थापक निपुण फॉउंडेशन उपस्थित रहे !
Share :

Add New Comment

 Your Comment has been sent successfully. Thank you!   Refresh
Error: Please try again