आज 10 जुलाई 2022 को ग्राम खेड़ी साध में निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट का स्थापना दिवस मनाया गया

  • आज 10 जुलाई 2022 को ग्राम खेड़ी साध में निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट का स्थापना दिवस मनाया गया
  • haribhoomi
  • amarujala

आज 10 जुलाई 2022 को ग्राम खेड़ी साध में निपुण फाउंडेशन चैरिटेबल ट्रस्ट का स्थापना दिवस मनाया गया जिसमे मुख्यातिथि रोहतक नगर निगम के वरिष्ठ उप महापौर राजकमल सहगल उपस्थित रहे। शिक्षाविद श्री कृष्ण शास्त्री, पूर्व मेयर रेनू डाबला, अजय खुंडिया, डॉ मोहीत सुखीजा की भी स्थापना दिवस में गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर ट्रस्ट के अधयक्ष श्री जितेंदर कक्कड़ ने कार्यकर्म की अध्यक्षता की और संसथान के पिछले तीन वर्ष के दौरान किये गए  सामाजिक कार्यो पर प्रकाश डाला और समारोह में उपस्थित लोगो को विशवास दिलाया की भविष्य में भी निपुण फाउंडेशन सामाजिक कार्यो में अपना योगदान देता रहेग। मुख्यातिथि श्री राजकमल सहगल और पूर्व मेयर ने निपुण फाउंडेशन  के स्थापना दिवस की बधाई देते हुए निपुण फाउंडेशन के द्वारा किये जा रहे सामजिक कार्यो की सराहना की। इस अवसर पर जरूरतमंद स्कूली छात्रों व् छात्राओं को पुस्तक वितरण किया गया।  शिक्षाविद श्री कृष्ण शास्त्री ने छात्रों व् छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा की आज की वर्तमान परिस्थितियो में शिक्षा से बड़ा कोई धन नहीं हैं। निपुण फाउंडेशन शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य कर रहा हैं वह वास्तव में एक स्वागत योग्य कदम हैं।  इस अवसर पर  नरेश कुमार , अनिल कुमार, सनी खन्ना , सुनील कुमार, रवि खनगवाल , लीलू राम , महताब सिंह ,गुरदास प्रजापति , रविंदर कौशिक,  सुमित कौशिक, जशवंत सिंधु , कपिल जैन जनरल सेक्रेट्री , जितेंदर दक्ष कोषाध्यक्ष, गुरदास प्रजापति,  महावीर सिंह , सुरेंदर सिंह, कपिल देव , रण सिंह , बलवान सिंह, कर्मबीर सिंह, प्रदीप सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण व बच्चे उपस्थित रहे।

Share :

Add New Comment

 Your Comment has been sent successfully. Thank you!   Refresh
Error: Please try again